विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के शिकायत पोर्टल

केवल साइबर वित्तीय धोखाधड़ी से संबंधित शिकायतों के लिए

1930 या जाएँ www.cybercrime.gov.in

रेलमदद - पूछताछ, सहायता और शिकायत निवारण के लिए

139 या जाएँ www.railmadad.indianrailways.gov.in

एयरलाइंस से संबंधित शिकायतें

या जाएँ www.airsewa.gov.in

ट्विटर या एयरसेवा फेसबुक पेज पर #AirSewa के साथ दर्ज की गई शिकायतों को ट्रैक किया जाएगा, स्वीकार किया जाएगा और संबोधित किया जाएगा।

शिकायत संबंधी भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस)

या जाएँ www.bis.gov.in

केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस)

या जाएँ www.pgportal.gov.in

शिकायत दर्ज कराने के अनेक तरीके

WhatsApp

राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन,
उपभोक्ता मामले विभाग,भारत सरकार

अभी बातचीत करें